ग्रीन लहंगा पहन आलिया कश्यप ने हाथों में रचाई विदेशी पिया के नाम की मेहंदी, बेटी को गले लगाकर इमोशनल हुए अनुराग कश्यप
अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप 11 दिसंबर यानी आज शेन ग्रेगोइरे संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. उससे पहले इस जोड़ी ने ग्रैंड मेहंदी फंक्शन होस्ट किया.
आलिया कश्यप की मेहंदी सेरेमनी शाहरुख खान की पत्नी गोरी खान के लैविश रेस्टोरेंट Torii में हुई थी..
आलिया कश्यप ने अब अपने मेहंदी फंक्शन की कई तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
होने वाली दुल्हनिया आलिया कश्यप ने अपने मेहंदी फंक्शन में फ्लोरल प्रिंट का ग्रीन कलर का लहंगा पहना था. इसे उन्होंने स्ट्रेप वाले डीपनेक ब्लाउज के साथ पेयर किया था. आलिया ने मांग टीका, नेकलेस और हैवी ईयरिंग्स पहने थे और उन्होंने मैचिंग पोटली बैग से अपना लुक कंप्लीट किया था. आलिया काफी गॉर्जियस लग रही थीं.
वहीं आलिया के होने वाले पति शेन भी ग्रीन कलर के कुर्ते में जंच रहे थे. मेहंदी फंक्शन के दौरान जोड़े ने एक दूसरे को थामे हुए जमकर डांस भी किया.
आलिया की मेहंदी सेरेमनी में उनकी कई फ्रेंड्स भी नजर आईं.
आलिया की बेस्ट फ्रेंड और द आर्चीज एक्ट्रेस खुशी कपूर भी मेहंदी फंक्शन में पहुंची थीं. खुशी मल्टी कलर की साड़ी में महफिल लूटती हुई नजर आईं.
इस दौरान आलिया ने अपने दोस्तों संग जमकर मस्ती की और फोटो फी क्लिक कराई.
आलिया ने अपने इंस्टा स्टोरी पर अपने मेहंदी लगे हाथों की तस्वीरें भी शेयर की हैं. आलिया ने अपने हाथों में यूनिक मेहंदी डिजाइन लगवाया है. वहीं उनके हाथों पर मेहंदी का रंग भी खूब चढ़ा हुआ नजर आ रहा है.
वहीं अनुराग कश्यप ने इस दौरान जमकर डांस किया. थीम के मुताबिक अनुराग भी ग्रीन कलर के आउटफिट में नजर आए.
वहीं बेटी के मेहंदी फंक्शन में अनुराग काफी भावुक भी नजर आए. उन्होंने अपनी बेटी आलिया को गले लगा लिया था और उनकी आंखों में आंसू दिख रहे थे.