इस वजह से ‘सुल्तान’ से आउट हुई थीं मृणाल ठाकुर, सलमान खान ने नेशनल टीवी पर खोला था राज
सलमान खान ने फिल्म ‘सुल्तान’ में पहलवान की भूमिका निभाई थी. जिसे दर्शकों ने भी खूब पसंद किया था. फिल्म में अनुष्का भी एक पहलवान के किरदार में दिखी थी.
सलमान खान और अनुष्का शर्मा की इस फिल्म ने उस साल छप्पर फाड़ कमाई की थी. दोनों की जोड़ी भी फैंस को काफी पसंद आई थी. लेकिन एक बार सलमान ने ये खुलासा किया था कि इस फिल्म के लिए पहले मृणाल ठाकुर को अप्रोच किया था.
सलमान खान ने ये खुलासा 'बिग बॉस 15' में उस दौरान किया था. जब मृणाल अपनी एक फिल्म प्रमोट करने उनके शो में पहुंची थी. सलमान ने उस एपिसोड में उनकी खूब तारीफ की थी.
सलमान खान ने कहा, 'मैं आपको मृणाल के बारे में एक दिलचस्प बात बताने वाला हूं. दरअसल ‘सुल्तान’ की असली स्टार ये ही थीं. वो मुझसे मिलने के लिए फार्म पर भी आई थीं, उन्हें अली अब्बास जफर लेकर आए थे.'
एक्टर ने आगे कहा था कि, ‘इसके बाद फिल्म के मेकर्स मृणाल को पहलवान के किरदार के लिए मेरे पास लेकर आए थे. लेकिन दिक्कत ये थी कि उस वक्त ये पहलवान जैसी लग नहीं रही थी. तभी उन्होंने ये भी कहा कि दिखती तो अनुष्का भी नहीं थी पहलवान की तरह.’
सलमान खान ने ये भी कहा था कि, ‘भले ही ये वो फिल्म ना कर पाई. लेकिन मैं जानता था कि मृणाल आगे जाकर बहुत अच्छे किरदार निभाएंगी. इसके बाद मृणाल कहती हैं कि हां मैंने वजन भी घटा लिया है.’
वर्कफ्रंट की बात करें तो मृणाल ठाकुर अपने अभी तक के करियर में सुपर 30, जर्सी, तूफान और बाटला हाउस जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं.