ब्वॉयफ्रेंड के साथ इस घर में रहती हैं अनुराग कश्यप की बेटी Aaliyah Kashyap, बेहद कोज़ी है एक-एक कोना
आलिया और शेन कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. दोनों ने कुछ समय पहले मुंबई में एक फ्लैट भी रेंट पर लिया है जिसमें दोनों साथ रहते हैं. चलिए हम आपको आलिया के घर का टूर करवाते हैं. ये आलिया के घर की एंट्री हैं जहां शू रैक रखी हुई है और एक छोटी से टेबल है.
एंट्री के बाद ये आलिया ने बैठने के लिए अपने घर में एक छोटा सा स्पेस रखा है जहां उन्होंने ग्रीन कलर के सोफे डाले हैं.
ये आलिया और शेन का वर्क स्टेशन हैं जहां आप मैक रखा देख सकते हैं. इस वर्क स्टेशन में एक बुक शैल्फ भी रखी है.
ये आलिया और शेन के कोज़ी घर का डाइनिंग रूम है. जिसमें लाइट ग्रे कलर के सोफे डले हुए हैं. सोफे से पास में छोटी सी वुडन टेबल डली हुई है जिसपर बैठकर खाना खाया जा सकता है. कमरे को एस्थैटिक लुक देने के लिए आलिया ने वॉल पर अलग-अलग तरह की पेटिंग लगाई हुई हैं.
ये आलिया के घर का टीवी एरिया है जो डाइनिंग रूम से ही अटैच्ड है.
ये है इनके घर का किचन. आलिया ने अपने घर का टूर वीडियो अपने यूट्यूब चैनल शेयर किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि उन्हें ओपन किचन बहुत पसंद है.
और ये है आलिया और शेन का कोज़ी बेडरूम. आप देख सकते हैं कि रूम को पूरी तरह व्हाइट टच दिया गया है. वॉल से लेकर कबर्ड तक सब कुछ व्हाइट है जो इस रूम को कोजी बना रहा है.
ये इनके घर का बाथरूम एरिया है जहां काफी सारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स नजर आ रहे हैं.
बाथरूमें वॉशबेसिन के पास एक कबर्ड भी रखी हुई है जिसमें आलिया ने अपना स्किन केयर का सामान रखा हुआ है.
ये एरिया इनके घर का क्लॉजेट है जहां आलिया और शेन के कपड़ों से लकर जूते तक रखे रहते हैं.
और आखिर में ये है घर की छोटी सी बालकनी जहां से समुद्र का नज़ारा नजर आता है.