28 साल बाद बॉर्डर के स्टार्स का बदला लुक, सनी देओल से जैकी श्रॉफ तक, अब दिखते हैं ऐसे
साल 1997 में रिलीज हुई जे.पी. दत्ता की फिल्म ‘बॉर्डर’ आज भी बॉलीवुड की सबसे यादगार वॉर फिल्म मानी जाती है. देशभक्ति, इमोशन और दमदार डायलॉग्स से सजी इस फिल्म ने उस वक्त बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कामयाबी हासिल की थी. अब करीब 28 साल बाद जब फिल्म की कास्ट की देन वर्सेज नाउ तस्वीरें सामने आई हैं तो सोशल मीडिया पर जबरदस्त बज देखने को मिल रहा है.
पूजा भट्ट- पूजा भट्ट फिल्म में अक्षय खन्ना की मंगेतर के रोल में नजर आई थीं. तब उनका सिंपल लुक लोगों को अच्छा लगा था. आज वह लाइमलाइट से दूर रहकर भी अपनी अलग पहचान बनाए हुए हैं.
अक्षय खन्ना- अक्षय खन्ना ने बॉर्डर से अपने करियर की शुरुआत की थी. उस वक्त उनका शांत और मासूम लुक लोगों के दिलों को छू गया था. अब वह मैच्योर किरदारों में नजर आते हैं और उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ होती है.
सनी देओल- बॉर्डर में मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी के रोल में सनी देओल ने देशभक्ति की नई पहचान बनाई थी. तब उनका जोशीला अंदाज फैंस को खूब पसंद आया था आज भी उनकी दमदार पर्सनैलिटी और मजबूत आवाज वैसी ही असरदार है.
तबु- बॉर्डर में तबु ने इमोशनल किरदार निभाकर कहानी को गहराई दी थी. तब उनकी सादगी लोगों को पसंद आई थी. आज भी उनका एलिगेंट अंदाज और दमदार अभिनय दर्शकों को पसंद आता है.
सुनील शेट्टी- सुनील शेट्टी का भैरों सिंह वाला किरदार आज भी याद किया जाता है. तब उनका रफ टफ आर्मी लुक काफी चर्चित था. आज भी उनकी फिटनेस और सॉलिड पर्सनैलिटी फैंस को इंस्पायर करती है.
जैकी श्रॉफ- बॉर्डर में जैकी श्रॉफ ने विंग कमांडर एंडी बाजवा का किरदार निभाया था. तब उनका गंभीर और शांत अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आया था. आज भी उनका अलग स्टाइल, रफ टफ लुक और दमदार पर्सनैलिटी फैंस को आकर्षित करती है.