कहां गायब हो गई ऐश्वर्या राय की हमशक्ल स्नेहा उल्लाल? 10 फोटोज में देखें खूबसूरती
एक समय था जब स्नेहा उल्लाल का नाम सुनते ही लोगों के दिमाग में सिर्फ एक ही बात आती थी. ऐश्वर्या राय की हमशक्ल. साल 2005 में रिलीज़ हुई फिल्म लकी: नो टाइम फॉर लव से स्नेहा ने बॉलीवुड में एंट्री की और पहली ही फिल्म से वे ज़बरदस्त चर्चा में आ गई.
सलमान खान के साथ उनका डेब्यू हुआ और उनकी इनोसेंट ब्यूटी, बड़ी आंखें और सॉफ्ट एक्सप्रेशंस ने ऑडियंस का दिल जीत लिया.
लेकिन इतनी दमदार शुरुआत के बाद भी स्नेहा उल्लाल अचानक फिल्मों से दूर क्यों हो गई. यही सवाल आज भी लोगों के मन में है.फिल्म लकी के बाद स्नेहा को कई ऑफर्स मिले लेकिन बॉलीवुड में उनका करियर उम्मीद के मुताबिक आगे नहीं बढ़ पाया.
उन्हें हर बार ऐश्वर्या राय से कम्पेयर किया जाता रहा था. यही धीरे-धीरे उनके लिए एडवांटेज से ज्यादा प्रेशर बन गई थी. हर रोल में उनसे वही ऐश्वर्या वाला फील एक्सपेक्ट किया जाता था. जिसकी वजह से वे अपनी अलग पहचान बनाने में स्ट्रगल करती रहीं.
इसके बाद स्नेहा ने साउथ इंडियन सिनेमा की तरफ रुख किया और कई तेलुगु फिल्मों में काम किया. वहां उन्हें अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला लेकिन फिर भी वे टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाई.
अक्सर लोग मान लेते हैं कि स्नेहा उल्लाल फिल्मों में फ्लॉप हो गई हैं. लेकिन सच्चाई कुछ और ही है, खुद स्नेहा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे एक सीरियस हेल्थ प्रॉब्लम से जूझ रही थीं.उन्हें ऑटो इम्यून डिसऑर्डर हो गया था. जिसकी वजह से उनकी तबीयत बार-बार खराब रहने लगी.
लंबे शूटिंग आवर्स, स्ट्रेस और लगातार काम करना उनके लिए मुश्किल हो गया था. इसी वजह से उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली और करीब चार साल तक एक्टिंग से पूरी तरह ब्रेक ले लिया। इस दौरान उन्होंने अपनी हेल्थ और ट्रीटमेंट पर फोकस किया.
आज स्नेहा उल्लाल भले ही फिल्मों में कम दिखाई देती हों लेकिन वे पूरी तरह गायब नहीं हुई हैं. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी फोटोज, वीडियोज और लाइफस्टाइल से जुड़ी चीजें शेयर करती रहती हैं. उनके लेटेस्ट लुक्स देखकर आज भी फैंस यही कहते हैं कि उनकी ब्यूटी में कोई कमी नहीं आई है.
इंस्टाग्राम पर उन्हें आज भी ड्रीम गर्ल,एवरग्रीन ब्यूटी और ऐश्वर्या टू प्वाइंट ज़ीरो जैसे कमेंट्स मिलते रहते हैं. इससे साफ है कि भले ही वे बिग स्क्रीन से दूर हों लेकिन फैंस के दिलों से दूर नहीं हुई हैं.
बीच-बीच में स्नेहा उल्लाल के कमबैक को लेकर खबरें आती रहती हैं. कुछ इंटरव्यूज में उन्होंने ये भी कहा है कि अगर उन्हें अच्छी स्क्रिप्ट और कम्फर्टेबल प्रोजेक्ट मिला, तो वे जरूर वापसी करना चाहेंगी. हालांकि अभी तक किसी बड़े बॉलीवुड प्रोजेक्ट का ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है.अपको बता दे की कल यानी 17 दिसंबर को एक्ट्रेस का बर्थडे भी हैं.