Vikrant Massey की पत्नी को मिली अस्पताल से छुट्टी, वाइफ और न्यू बॉर्न बेबी को लेकर घर रवाना हुए '12वीं फेल' स्टार
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 10 Feb 2024 04:24 PM (IST)
1
बेटे के जन्म के बाद अब विक्रांत की वाइफ को हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है. वो अपनी वाइफ और न्यू बॉर्न बेबी को लेकर घर रवाना हो गए हैं.
2
अस्पताल के बाहर एक्टर अपनी गाड़ी में अपनी बीवी और बच्चे के साथ स्पॉट किए गए.
3
इस दौरान विक्रांत गाड़ी की आगे वाली सीट में बैेठे थे. वहीं, उनकी वाइफ शीतल पीछे अपने न्यू बॉर्न बेबी को लिए बैठी थीं
4
इस दौरान मीडिया से बचते हुए विक्रांत घर जाते हुए नजर आए. वो मीडिया से रिक्वेस्ट करते नजर आए.
5
हालांकि, इस दौरान एक्टर की वाइफ और उनके बच्चे की झलक देखने को नहीं मिली.
6
बता दें कि विक्रांत मैसी की वाइफ शीतल ने 7 फरवरी को अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था.
7
कपल शाादी के 2 साल बाद पेरेंट्स बना है. इस बात की जानकारी एक्टर ने खुद अपने सोशल मीडिया पर दी थी.