Valentine Week 2024: बी टाउन के इन सितारों को खूब भाती है सिंगल लाइफ, लिस्ट में सलमान से लेकर तब्बू तक का नाम है शामिल
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर सलमान खान का आता है. वैसे तो सलमान का नाम बी टाउन की कई हसीनाओं से जुड़ चुका है लेकिन उन्होंने कभी शादी नहीं की.
वहीं पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में सलमान खान ने कहा था कि 'मुझे शादी में कोई दिलचस्पी ही नहीं है. मुझे सिंगल रहना ज्यादा पसंद है. मुझे जो करना होता है, मैं वह करता हूं. मुझे किसी को कोई सफाई देने की जरूरत नहीं होती. मैं इस स्टेटस के साथ ज्यादा खुश हूं.'
तब्बू- इस लिस्ट में बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा तब्बू का भी नाम शामिल है. 52 की उम्र में भी वह अकेली ही अपनी जिंदगी गुजार रही हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू नें एक्ट्रेस ने कहा था कि 'मुझे नहीं लगता कि सिंगल कोई खराब शब्द है. एक जमाना था जब सिंगल होना खराब माना जाता था, लेकिन अब सब बदल चुका है. एक खराब पार्टनर से अच्छा है कि आप अपनी जिंदगी अकेले ही गुजारे.'
बॉम्बे टाइम्स के साथ बातचीत के दौरान अक्षय ने कहा था कि 'मैं रिलेशनशिप में रह सकता हूं. लेकिन मैं शादी नहीं कर सकता. मैं किसी के भी साथ 24*7 नहीं रह सकता. मेरा दम घुटने लगता है. मुझे थोड़ा अपना टाइम भी चाहिए होता है. यह एकलौती चीज है जिसे मैं कभी नहीं छोड़ सकता.'
एक्टर ने आगे ये भी कहा कि 'मैं शादीशुदा जिंदगी बिल्कुल भी मिस नहीं करता क्योंकि मुझे इसी तरह जिंदगी जीना पसंद है. मुझे ये तो यह देखकर हैरानी होती है कि बिना किसी स्पेस के लोग कैसे जिंदगी गुजार देते हैं. मुझे तो घुटन होने लगती है.'
तुषार कपूर- पिछले लंबे समय से फिल्मों से गायब चल रहे बॉलीवुड एक्टर तुषार कपूर भी कुंवारे ही रह गए. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि 'मुझे लगता है कि मैंने शादी ना करने का सही फैसला लिया है. मेरी जिंदगी में खुशियों की कमी नहीं है. मैं अपने बेटे के साथ समय बिताता हूं.'