Bhojpuri News: 'सच मत सुनो, कोई फायदा नहीं' भोजपुरी सिनेमा को लेकर ये क्या बोल गईं Sapna Choudhary, जानिए पूरा माजरा
सपना चौधरी से जब हाल ही में एक इंटरव्यू में भोजपुरी इंडस्ट्री को लेकर सवाल किया गया तो एक्ट्रेस के जवाब ने सबको चौंका डाला.
लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में सपना चौधरी से सवाल किया गया कि भोजपुरी इंडस्ट्री में उनका सफर कैसा रहा था. इस सवाल को सुनते ही सपना चौधरी की हंसी निकल गई थी.
सपना चौधरी ने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि -भोजपुरी इंडस्ट्री कैसी है सच मत सुनो कोई फायदा नहीं है. लेकिन आर्टिस्ट बहुत अच्छे हैं. और वो आर्टिस्ट भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए बहुत काम भी कर रहे हैं.
एक्ट्रेस आगे कहती हैं, जैसे मैंने अपनी इंडस्ट्री को जगह जगह रिप्रेजेंट किया है, वैसे ही कई बड़े आर्टिस्ट भोजपुरी में भी हैं जो भोजपुरी लैंग्वेज को प्रमोट कर रहे हैं, तो बढ़पन है .
सपना चौधरी ने खेसारी लाल यादव के साथ भी कुछ महीनों पहले मटक मटक गाना रिलीज किया था जिसे करीबन 21 मिलियन से भी ज्यादा बार सुना गया.
ऐसे में ये कहना तो मुश्किल है कि सपना चौधरी ने भोजपुरी इंडस्ट्री की सच्चाई दर्शकों को क्यों नहीं बताई. लेकिन एक्ट्रेस के इस बयान ने इंडस्ट्री में तहलका तो जरूर मचा डाला है.
साथ ही जब सपना चौधरी से पूछा गया कि उनका परफॉर्मर से एक्टर बनने का सफर कैसा रहा. जिसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा मैं एक्टर बनी कहां हूं अभी...अभी लोगों ने एक्टिंग देखी नहीं मेरी , छुपाए रखी है मैंने.