Bhojpuri News: कास्टिंग काउच फेस कर चुकी हैं Monalisa, फिल्मों के बदले कॉम्प्रोमाइज करने की मांग करते थे लोग, सालों बाद बयां किया दर्द
मोनालिसा भी कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं. जी हां एक्ट्रेस ने अपना दर्द बयां करते हुए अपने शुरुआती दिनों को याद किया था.
यूं तो मोनालिसा को कामयाब होते हुए सबने देखा है लेकिन क्या आप जानते हैं कि करियर के शुरुआती दौर में जब एक्ट्रेस फिल्मों में काम करने के लिए स्ट्रगल कर रही थीं तो कुछ लोगों ने उनका फायदा उठाने की भी कोशिश की है.
मोनालिसा ने एक इंटरेक्शन में बताया था कि कैसे फिल्मों के बहाने लोग कंप्रोमाइज करने के लिए कहा करते थे.
करियर के शुरुआती दौर में मोनालिसा को काम न मिलने की वजह से बी ग्रेड फिल्मों में भी काम करना पड़ा है.
कोलकाता से मायानगरी का सफर तो मोनालिसा ने आसानी से तय कर लिया लेकिन आगे का रास्ता काफी मुश्किल रहा .
मोनालिसा ने अपनी मेहनत के दम पर भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी जगह बना ली जिसके बाद उन्हें बिग बॉस में आने का ऑफर मिला.
बिग बॉस ने मोनालिसा की जिंदगी पलट कर रख दी उन्होंने भोजपुरी सिनेमा को टाटा बाय-बाय कहते हुए छोटे पर्दे पर अपनी अदाकारी का लोहा मनवाना शुरू कर दिया.