जब शेर दहाड़ता है तो कितने किलोमीटर तक सुनाई दे सकती है उसकी आवाज?
शेर मुख्य रूप से दक्षिण अफ्रीका और भारत में ही मिलते हैं. भारत में भी खासकर गुजरात के गिर के जंगलों और काठियावाड़ के क्षेत्र में. या कैट (बिल्ली) फैमिली का दूसरा सबसे बड़ा सदस्य होता है.
नेशनल जियोग्राफिक के मुताबिक, अफ्रीकी शेर की लंबाई 10 फुट और वजन करीब 227 किलोग्राम होता है. जंगल का राजा होते हुए भी शेर एक बहुत अच्छा शिकारी नहीं होता है. इसके शिकार करने की औसत सफलता दर करीब तीस फीसदी होती है.
जन्म लेने के एक साल बाद ही शेर दहाड़ना शुरू कर देता है. ये परिवार में रहते हैं और बहुत अधिक मीट खाते हैं. एक शेर दिन में 9 किलो तक मीट खा जाता है. शेर 36 फुट तक ऊंची छलांग लगा सकता है.
बीमारियों, शिकार और आवास की समस्या की वजह से इनकी संख्या लगातार कम हो रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अफ्रीका के जंगलों में करीब बीस हजार ही शेर बचे हैं. 2000 वर्ष पहले धरती पर इनकी संख्या 10 लाख से अधिक थी.
यह 80 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ सकता है. शेर की दहाड़ इतनी खूंखार होती है कि यह आठ किलोमीटर दूर तक सुनाई देती है.