Emraan Hashmi Home: रॉयल पैलेस के इंटीरियर को टक्कर देता है इमरान हाशमी का आशियाना, देखें घर की इनसाइड तस्वीरें
आज हम आपके लिए इस खबर में इमरान हाशमी के घर की कुछ खास तस्वीरें लेकर आए हैं जिसमें उनके घर का खूबसूरत नजारा देखने को मिल रहा है.
इमरान हाशमी के घर का इंटीरियर किसी रॉयल पैलेस से कम नहीं है. एक्टर ने हर कोने को खूबसूरती से सजाया है. साथ ही घर का लुक भी विंटेज रखा है
इमरान हाशमी घर के इस कोने पर बेटे के साथ बैठकर चेस खेलना पसंद करते हैं. घर के हर कोने में इमरान हाशमी ने परिवार वालों के साथ खूबसूरत यादें संजोई हुई हैं.
इमरान हाशमी ने घर की दीवारों को पेस्टल कलर से रंगा हुआ है. लाइट कलर्स घर को लग्जरी टच देते हैं.
इमरान हाशमी की फेसबुक प्रोफाइल को देखने के बाद लग रहा है कि इमरान को घर का यह कोना बेहद पसंद है. एक्टर की ज्यादा तस्वीरें घर के इसी कोने से शेयर की जाती हैं. क्लासी आर्टपीस के साथ इमरान ने घर की हर दीवार को सजाया हुआ है.
इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में इमरान हाशमी के सिक्स पैक एब्स तो नजर आ ही रहे हैं साथ ही बेडरूम का नजारा भी देखने को मिल रहा है.
इमरान हाशमी अक्षय कुमार के साथ फिल्म सेल्फी में नजर आ रहे हैं. यह फिल्म 24 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है.