BFF: Helly Shah, Tanya Sharma और Kritika Sharma मालदीव में मना रही हैं छुट्टियां, देखे फोटोज
वर्क फ्रंट की बात करें तो हेली इन दिनों टीवी शो इश्क में मरजावां 2 में दिखाई दे रही हैं और तान्या कुर्बान हुआ में लीड रोल निभा रही हैं. इन दोनों ने लाल इश्क में साथ काम किया है और एक बेहतरीन बॉन्ड शेयर किया है.
तान्या ने अपने बेस्टी हेली के साथ भी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. इन दोनों ने टीवी सीरियल लाल इश्क में साथ काम किया और तभी से ये काफी अच्छी दोस्त हैं. इन तीनों के इंस्टाग्राम अकाउंट को देखर साफ पता चल रहा है कि इन तीनों के लिए ही मालदीप का ये वेकेशन यादों से भरा होने वाला है.
इस बीच हेली ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक खूबसूरत तस्वीर भी पोस्ट की जिसमें वो एक फोटो में समुद्र के बीचों बीच खड़ी होते दिखाई दे रही है. सोशल मीडिया पर हेल्ली शाह की ये खूबसूरत फोटोज जमकर वायरल हो रही है और फैन्स अपनी प्रतिक्रिया देते हुए थक नहीं रहे हैं.
हाल ही में एक्ट्रेस हेल्ली शाह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी में कुछ फोटोज और वीडियोज शेयर की जो मालदीव की हैं. उनके वेकेशन पर उनके साथ टीवी एक्ट्रेस और हेली की बेस्ट फ्रेंड तान्या शर्मा और उनकी बहन कृतिका शर्मा भी मौजूद हैं.
टीवी शो इश्क में मरजावां 2 की एक्ट्रेस हेल्ली शाह अपनी बेस्ट फ्रेंड तान्या शर्मा और अपनी बहन कृतिका शर्मा के साथ मिनी वेकेशन के लिए रवाना हुईं. अपनी शूटिंग लाइफ और डेली रूटीन से ब्रेक लेते हुए एक्ट्रेस मालदीव में छुट्टियां मनाने पहुंची हैं. साथ ही एक्ट्रेस अपनी एक्सक्लूसिव हॉलिडे फोटोज अपने फैन्स के साथ शेयर करती दिखाई दीं.