दिलबर गाने को यूट्यूब पर 1 Billion व्यूज़ मिलते ही Nora Fatehi ने रचा इतिहास, नाम की ये बड़ी उपलब्धि, मना जश्न
जहां नोरा पहुंची तो एक बड़ा सा केक पहले से ही तैयार था. नोरा ने खूबसूरत और यमी केक काटकर इस कामयाबी का जश्न सभी के साथ मनाया.
वहीं जब कामयाबी इतनी बड़ी है तो जश्न भी बड़ा होना ही था. लिहाज़ा आज टी सीरीज़ कंपनी के ऑफिस में नोरा के लिए सरप्राइज़ सेलिब्रेशन प्लान किया गया.
नोरा इस दौरान काफी खुश थीं और ये खुशी होना लाज़िमी भी है क्योंकि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने दिन रात, महीने- साल मेहनत की है. और आज उन्हें इस मेहनत का फल मिल रहा है.
सिर्फ केक ही नहीं बल्कि इस मौके को यादगार बनाने के लिए भी खास इंतज़ाम नोरा के लिए किया गया था. नोरा ने यहां बच्चों के साथ दिलबर गाने पर डांस किया और उस पल की याद दिला दी.
नोरा अफरीकन अरब मूल की पहली महिला कलाकार हैं जिनके गाने ने यूट्यूब पर 1 बिलियन व्यूज हासिल किए हैं और इस कामयाबी को हासिल कर नोरा सांतवे आसमान पर हैं.
नोरा हर बार की तरह यहां भी काफी खूबसूरत लग रही थीं. वो यहां बिग फ्लावर प्रिंट लॉन्ग मिडी पहने हुए नजर आई. उन्होंने इसके साथ हाई हील्स कैरी की थी तो वहीं बालों को हल्का कर्ल किया था.
2018 से लेकर अब तक नोरा फतेही(Nora Fatehi) कामयाबी के शिखर पर जा पहुंची हैं. एक गाना किस तरह इंसान की किस्मत पलट सकता है ये नोरा फतेही को देखकर जाना जा सकता है.
हाल ही में उनके सुपरहिट गाने दिलबर(Dilbar Song) को यूट्यूब पर 1 बिलियन व्यूज़ मिले हैं और इसी के साथ नोरा ने एक बड़ी कामयाबी भी अपने नाम कर ली है.