Happy Birthday Arjun Kapoor: जब-जब खुद से बड़ी गर्लफ्रेंड मलाइका पर खुलेआम प्यार लुटाते दिखे अर्जुन कपूर, यहां देखिए
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर आज 36 साल के हो गए हैं. हाल ही में उनकी फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' को दर्शकों ने खूब सराहा है. अर्जुन अपनी एक्टिंग की वजह से इंडस्ट्री में एक अलग पहचान रखते हैं. इन दिनों अर्जुन बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा को डेट कर रहे हैं. दोनों को अक्सर एक साथ स्पॉट किया जाता है. एक इंटरव्यू में मलाइका ने अर्जुन की खूबियों के बारे में भी बात की थी. दोनों अक्सर सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे से प्यार का इजहार करते रहते हैं.
मलाइका अर्जुन से उम्र में 12 साल बड़ी हैं इस वजह से उन्हें कई बार ट्रोल भी किया जाता है. अर्जुन मलाइका को अपना 'लेडी लक' मानते हैं. वह समय समय पर मलाइका को कॉम्पलिमेंट भी देते हैं.
मलाइका और अर्जुन के फैंस भी उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, शादी की बात पर दोनों अब तक चुप हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों साल 2020 में ही शादी करने वाले थे लेकिन कोरोना महामारी की वजह से ऐसा नहीं हो सका.
अर्जुन और मलाइका अक्सर सोशल मीडिया पर खुलकर अपना प्यार जताने के लिए भी जाने जाते हैं. मलाइका अरबाज खान से साल 2017 में अलग हो गई थीं.
मलाइका अरोड़ा ने एक इंटरव्यू में कहा था, अर्जुन मुझे अच्छी तरह से समझते हैं, मुझे चीयरअप भी करते हैं और खास बात ये कि मुझे खुश रखते हैं. शायद यही वजह है कि मैं भी उन्हें उतना ही पसंद करती हूं.
ये तस्वीर तब की है जब अर्जुन-मलाइका एक दूसरे के करीब आए थे. दोनों साथ में वेकेशन मनाने मालदीव गए थे. इस तस्वीर में दोनों की क्यूट केमिस्ट्री देखने को मिली थी. माना जाता है कि अरबाज-मलाइका का रिश्ता अर्जुन की वजह से टूटा.
हाल ही में एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी, जिसमें दोनों साथ में पार्टी में जाते हुए नजर आ रहे हैं.