खूबसूरती में कई एक्ट्रेसेस पर भारी है Amitabh Bachchan की नातिन Navya, देखें ग्लैमरस तस्वीरें
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा इन दिनों सुर्खियों में हैं. 23 साल की नव्या अपने ग्लैमरस और बिंदास अंदाज के कारण चर्चा में बनी रहती हैं. उनकी खूबसूरती देखकर कोई भी कह सकता है कि वह बॉलीवुड अभिनेत्रियों पर भारी पड़ती हैं.
सुहाना खान, शनाया कपूर, अनन्या पांडेय नव्या की बचपन की दोस्त हैं और ये चारों अब भी जुड़ी हुई हैं.
नव्या ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वह फिल्मों में ना जाकर अपने पिता का बिजनेस संभालेंगी.
नव्या के पिता निखिल नन्दा हैं जिनकी एक इंजीनियरिंग कंपनी है जिसका नाम एस्कॉर्ट्स है.
नव्या ने फॉरडम यूनिवर्सिटी, न्यूयॉर्क से डिजिटल टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है.
नव्या के एक छोटे भाई भी हैं जिनका नाम अगस्त्य नंदा है.
नव्या की मां श्वेता नंदा ने एक इंटरव्यू में नव्या के फिल्मों में ना जाने के फैसले का सपोर्ट करते हुए कहा था,नव्या को लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री में जीना आसान नहीं इसलिए वो इस इंडस्ट्री से दूर ही रहना चाहती हैं.
23 साल की नव्या भले ही ग्लैमरस लाइफस्टाइल फॉलो करती हैं लेकिन उनका फिल्मों में आने का कोई इरादा नहीं है.
नव्या ने पिछले साल ही अपनी पढ़ाई पूरी की है और उन्होंने देर ना करते हुए आरा हेल्थ के नाम से एक पोर्टल भी शुरू किया है जो कि महिलाओं की बेहतरी के लिए भी काम करता है.