गोवा के 5 bhk लग्जरी घर में Malaika Arora ने अर्जुन के साथ सेलिब्रेट किया था न्यू ईयर, देखें उस विला की Inside photos
मलाइका अरोड़ा इन दिनों अर्जुन कपूर के साथ अपने लव रिलेशन को लेकर सुर्खियों में छाई रहती है. साल 2019 में इस कपल में अपने रिश्ते को सभी के सामने कबूल कर लिया था. उसके बाद से इन्हें हर जगह साथ ही देखा जाता है. हाल ही में अर्जुन और मलाइका न्यू ईयर मनाने के लिए गोवा गए थे. जहां पर मलाइका लग्जरी घर है. आज हम आपको मलाइका के इसी घर की कुछ तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं.
मलाइका का गोवा में एक 5bhk लग्जरी विला है. जिसमें एक स्वीमिंग पूल भी मौजूद है. मलाइका इस घर में अक्सर छुट्टियां मनाने जाती है.
घर का डाईनिंग एरिया भी काफी बड़ा है. जिसे शानदार ढंग से सजाया गया है.
दोनों ने यहां पर अमृता अरोड़ा और उनके पति के साथ न्यू ईयर की शानदार पार्टी भी की थी.
मलाइका और अर्जुन दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं.मलाइका ने अपने गोवा वैकेशन की कई फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थी.जो काफी वायरल भी हुई थी.
साल की शुरुआत में ही मलाइका अपने प्यार अर्जुन के साथ गोवा गई के इस घर में गई थी. जहां दोनों ने क्वालिटी टाईम स्पेंड किया.
मलाइका का ये घर प्राचीन लकड़ी की फिटिंग, फैशनेबल लैंप, लाल और बेज-थीम वाले फर्नीचर से सजाया गया है.जो देखने बेहद ही खूबसूरत है.
वहीं अर्जुन ने भी गोवा की कई फोटो शेयर की थी.