एक्ट्रेस शुभी शर्मा की बहन की शादी में पहुंचे Ravi Kishan, देखें शादी की कुछ Inside photos
हाल ही में भोजपुरी एक्ट्रेस शुभी शर्मा की बहन की शादी हुई. ये शादी बड़े ही शानदार तरीके से जयपुर में की गई. शादी में बीजेपी सांसद और सुपरस्टार रवि किशन ने भी शिरकत की. और शादी में शुभी शर्मा के साथ खूब मस्ती करते हुए भी नजर आए..
वहीं एक्ट्रेस शुभी ने अपनी बहन की शादी में मेहरून कलर का लहंगा पहना था,जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही थी.
बीजेपी सांसद और भोजपुरी सुपरस्टार हाल ही में भोजपुरी ऐक्ट्रेस शुभी शर्मा की बहन की शादी में पहुंचे.
शुभी ने रवि किशन को शादी में आने के लिए धन्यवाद भी दिया है.
शुभी के ये फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
वहां रवि किशन ने दूल्हा-दुल्हन के साथ कई फोटोज खिंचवाई.रवि किशन इस दौरान नीले रंग के कुर्ते में नजर आए. जोकि उनपर काफी सूट हो रहा था.
शुभी की बहन भी दुल्हन के रूप में बहुत सुंदर लग रही थी.उन्होंने लाइट कलर का शादी का जोड़ा पहना था.
वहीं एक्ट्रेस शुभी शर्मा के परिवार ने रवि किशन का शानदार स्वागत किया.
शादी में रवि किशन ने शुभी के साथ जमकर ठुमके लगाए.