अमिताभ बच्चन ने एकादशी पर पहने पीले कपड़े, फैन ने पूछा- 'व्रत भी रखा था क्या'
इन तस्वीरों में बिग बी पीले रंग के आउटफिट में नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने बेहद दिलचस्प कैप्शन लिखा. उनके इस कैप्शन को पढ़ उनके चाहने वाले उनसे सवाल पूछते हुए कमेंट कर रहे हैं.
अमिताभ बच्चन अपनी नई तस्वीरों को फेसबुक पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-एकादशी थी कल, पीला पहनना चाहिए, सो पहन लिया.
उनका ये पोस्ट उनके चाहने वालों को काफी पसंद आ रहा है. उनकी पोस्ट पर फैंस उनसे पूछ रहे हैं कि आपने व्रत भी रखा था क्या.
एक दूसरे फैन ने पूछा -व्रत किया था एकादशी कथा पढ़ी थी. नाम जप किया था. या फिर केवल कपड़े बन लिए. वहीं एक दूसरे फैन ने कमेंट करते हुए बताया कि एकादशी के दिन चावल भी नहीं खाना चाहिए सर.
आपको बता दें कि बिग बी की मनमोहक तस्वीरें 'केबीसी' के मंच की हैं जिसे होस्ट कर अमिताभ लगातार सुर्खियों में हैं.
अमिताभ बच्चन के काम की बात करें तो तो बिग बी इन दिनों कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. वह नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' में जटायु के किरदार के लिए वॉयस ओवर करेंगे.
'रामायण' अमिताभ के साथ रणबीर कपूर राम, साई पल्लवी सीता, सनी देओल हनुमान और रवि दुबे लक्ष्मण के किरदार में नजर आएंगे. इस फिल्म का पहला भाग 2026 में रिलीज होगा.
'रामायण' के साथ बिग बी के पास 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 2' और 'कल्कि 2' जैसी फिल्में भी हैं. बहरहाल, इन दिनों बिग बी लोकप्रिय क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) सीजन 17 की होस्टिंग कर रहे हैं.