Alia Bhatt Backless Choli: अनुष्का रंजन के संगीत में Alia Bhatt का धमाल, बैकलेस चोली से सबको बनाया दीवाना
Anushka Aditya Sangeet: 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के अभिनेता आदित्य सील (Aditya Seal) और अभिनेत्री अनुष्का रंजन (Anushka Ranjan) की ग्रैंड वेडिंग का जश्न चल रहा है. शनिवार रात इनकी संगीत सेरेमनी हुई जिसमें सबकी नजरें आलिया भट्ट पर थम गईं.
संगीत की शाम में आलिया भट्ट हरे शेड के खूबसूरत लहंगे में शिरकत करने के लिए पहुंची थीं.
इस दौरान आलिया भट्ट की चोली सबसे ज्यादा स्टाइलिश थी और हर किसी की नजर उनकी चोली पर ही थम रही थी.
सामने आई इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि आलिया भट्ट ने बैकलेस चोली पहनी हुई थी. और इस दौरान वो अपनी टोन्ट कमर भी फ्लॉन्ट करती दिखाई दीं.
आलिया भट्ट इस दौरान अपनी बेल्ट फ्रेंड आकांक्षा रंजन के साथ खूब मस्ती करती दिखाई दीं. बता दें कि आकांक्षा अनुष्का रंजन की छोटी बहन हैं और आलिया की काफी अच्छी दोस्त हैं.
आलिया भट्ट सब कुछ भूलकर जबरदस्त मस्ती में डूबी दिखाई दीं. अब सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट की कुछ तस्वीरें और वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं.
आलिया भट्ट ने इस दौरान अपने लुक को बड़े झुमको और पोटली बैग के टीम अप किया था.
इसके साथ ही माथे पर छोटी सी बिंदी और खुले बाल आलिया के इस लुक में जान डाल रहे थे.
आलिया ने फोटो ओप के दौरान पैपराजी को तमाम पोज दिए. उनकी एक एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.