Anushka Aditya Sangeet: संगीत की शाम में बेस्ट फ्रेंड के साथ जश्न में डूबी दिखीं अनुष्का, नजरें नहीं हटा पा रहे थे होने वाले दूल्हे राजा
Anushka Ranjan Aditya Seal Sangeet: बी टाउन में शादी सीजन में अनुष्का रंजन और आदित्य सील भी शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. शनिवार देर रात तक इनकी संगीत सेरेमनी हुई. इस दौरान अनुष्क और आदित्य का लुक और कुछ खास तस्वीरें हम आपके लिए लेकर आए हैं जिन्हें आप आगे की स्लाइड्स में देख सकते हैं.
संगीत सेरेमनी के लिए अनुष्का रंजन सुर्ख साड़ी और आदित्य सील ब्लैक मैटेलिक इंडो वेस्टर्न सूट पहने दिखाई दिए. कपल का ये रेड एंड ब्लैक कॉम्बीनेशन काफी पसंद किया जा रहा है.
अपनी संगीत सेरेमनी में अनुष्का रंजन सबसे ज्यादा मस्ती अपनी बेस्ट फ्रेंड और अभिनेत्री वाणी कपूर के साथ करती दिखाई दीं.
वहीं आदित्य सील अपनी होने वाली दुल्हनिया से नजरें ही नहीं हटा पा रहे थे. सामने आई इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि इस दौरान आदित्य बस अनुष्का को ही निहारते दिखाई दिए.
वहीं अनुष्का रंजन के चेहरे पर शादी का ग्लो साफ दिखाई दे रहा है. अनुष्का और वाणी कपूर इस शादी के लिए बेहद एक्साइडेट हैं.
अनुष्का रंजन ने इस खास रात के लिए अपने चटक लाल लुक के चोकर नेकलेस और इयरपीस के साथ टीम अप किया था. इसके साथ ही ब्राइट मेकअप उनके इस नाइट लुक में कहीं ज्यादा जान जाल रहा था.
सामने आई तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि फोटो ओप के दौरान भी इस कपल ने खूब मस्ती की और अदित्य ने अनुष्का को बेहद खास फील कराया.
अनुष्का रंजन के हाथों पर आदित्य सील के नाम मेहंदी भी रच चुकी है. बता दें कि अनुष्का और आदित्य आज शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.
अनुष्का रंजन का ये रेड शिमरी लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. शादी के इस सीजन में अनुष्का का ये लुक खास डिमांड में भी आ सकता है.
वहीं वाणी कपूर के लुक की बात करें तो उन्होंने ग्रीन लहंगा पहना हुआ था. ज्वैलरी और मेकअप में वाणी कपूर काफी जबरदस्त दिखाई दे रही थीं.
सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा आदित्य सील और अनुष्का रंजन के ये पीडीए वायरल हो रहे हैं.