Rab Ne Bana Di Jodi: इस Wedding Season देखिए सितारों की बैंड बाजा बारात की लेटेस्ट तस्वीरें
आदित्य नारायण - श्वेता अग्रवाल : मशहूर प्लेबैक सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण ने 1 दिसंबर को अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल के साथ सात फेरे लिए.
भले ही शादी में चुनिंदा लोग ही मौजूद रहे लेकिन इनके रिसेप्शन में कई बड़ी हस्तियां पहुंची. शादी में जहां आदित्य ट्रेडिशनल आउटफिट में दिखे तो वहीं रिसेप्शन में उन्होंने ब्लैक सूट पहना था.
शाहीर शेख - रुचिका कपूर : 27 नवंबर को टेलीविज़न एक्टर शाहीर शेख ने भी अपनी गर्लफ्रेंड रुचिका कपूर के साथ कोर्ट मैरिज कर ली. और खास बात ये रही कि उनकी शादी की गवाह कोई और नहीं कुछ रंग प्यार के ऐसे भी में उनकी मां का किरदार निभा चुकीं सुप्रिया पिलगगांवकर ही बनीं.
वहीं कहा जा रहा है शाहीर और रुचिका अगले साल जून में पूरे रीति रिवाज़ों के साथ दोबारा शादी करेंगे. जिसमें परिवार के सदस्यों के साथ साथ रिश्तेदारों को भी शामिल किया जाएगा.
वहीं हाल ही में नेहा ने बताया कि कैसे उन्होंने रोहनप्रीत को कुछ ही समय में अपना हमसफर चुन लिया. दोनों एक गाने के सिलसिले में मिले थे और इस गाने ने उन्हें हमेशा के लिए एक कर दिया.
शादी के बाद काजल मालदीव हनीमून के लिए गई थीं जहां से उन्होंने कई खूबसूरत तस्वीरें अपने फैंस के साथ साझा की थीं.
काजल अग्रवाल - गौतम किचलु : साउथ के साथ साथ बॉलीवुड में भी अपनी अलग पहचान बना चुकीं काजल अग्रवाल ने भी इसी वेडिंग सीज़न सात फेरे लिए. उन्होंने बिजनेसमैन गौतम किचलू को अपना पार्टनर चुना
नेहा कक्कड़ - रोहनप्रीत सिंह : दोनों की शादी 24 अक्टूबर को पूरे रीति रिवाज़ों के साथ हुई. नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की शादी की तस्वीरें आज भी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.