Spotted: ऑल ब्लैक लुक में स्पॉट हुईं मौनी रॉय, परफेक्ट फीगर पर थम गईं सबकी नजरें
एबीपी न्यूज़ | 03 Dec 2020 02:07 PM (IST)
1
बॉलीवुड अभिनेत्री मौनी रॉय को हाल ही में मुंबई में स्पॉट किया गया. इस दौरान एक्ट्रेस की कुछ खास तस्वीरें हम आपके लिए लेकर आए हैं. मौनी की इन तस्वीरों को देखने के लिए रुख कीजिए आगे की स्लाइड्स का. (Photo Credit: Manav Manglani)
2
(Photo Credit: Manav Manglani)
3
मौनी रीयल लाइफ में घूमने फिरने और किताबे पढने की खासा शौकीन हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
4
मैनी रॉय ने छोटे परदे के बाद अक्षय कुमार के साथ फिल्म गोल्ड से बॉलीवुड डेब्यू किया था. (Photo Credit: Manav Manglani)
5
बता दें कि मौनी अभी भी अपने फैंस के बीच नागिन नाम से काफी मशहूर हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
6
हेयरस्टाइल से लेकर गॉगल्स हर चीज उनके इस लुक को परफेक्शन दे रही थी. (Photo Credit: Manav Manglani)
7
मौनी रॉय इस दौरान बेहद स्मार्ट लग रही थी. (Photo Credit: Manav Manglani)