Aamir Khan-Kiran Rao ही नहीं बॉलीवुड के ये सेलेब्स भी तलाक के बाद निभाते हैं दोस्ती का रिश्ता, साथ बिताते हैं टाइम
Celebs Friends After Divorce: जब रिश्ते में ज्यादा खटास आ जाए तो उसका अलग हो जाना है बेहतर हैं. बॉलीवुड में ऐसे कई कपल हैं जिन्होंने अपने पार्टनर को तलाक देकर अपनी राह अलग कर ली लेकिन इसके बावजूद वो अपने दोस्ती के रिश्ते को निभाते हैं. हाल ही अभिनेता आमिर खान भी अपने बेटे आजाद और किरण के साथ वक्त बिताते देखे गए.
पिछले दिनों आमिर खान ने अचानक ये कहकर सबको चौंका दिया था कि वो और किरण एक दूसरे से अलग हो रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि वो अपने बेटे आजाद की परवरिश मिलकर करेंगे.
आमिर और किरण अपना वादा निभा रहे हैं. उन्होंने भले ही एक दूसरे से तलाक ले लिया हो लेकिन वो अपनी दोस्ती रिश्ता निभा रहे हैं. हाल ही में उन्होंने एक साथ अपने बेटे आजाद का जन्मदिन भी मनाया.
बॉलीवुड में ऐसा करने वाले आमिर और किरण अकेले ऐसे कपल नहीं हैं. एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान भी एक दूसरे से तलाक के बावजूद एक दूसरे से मिलते हैं. उन्हें पार्टियों में साथ बात करते भी देखा जा सकता है.
बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने अपनी दोस्त सुजैन खान के साथ शादी की. दोनों दो बेटों के माता-पिता हैं. हालांकि उनकी शादी भी ज्यादा नहीं चल सकी लेकिन ये दोनों अपने बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते देखे जा सकते हैं.
एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन और डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने एक दूसरे को दो साल तक डेट करने के बाद शादी का फैसला लिया, लेकिन ये शादी ज्यादा दिन नहीं चल सकी, जिसके बाद दोनों अलग हो गए, तलाक के बावजूद ये दोनों अब भी एक दूसरे के संपर्क में रहते हैं.
एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने जब सत्यदीप मिश्रा से शादी की तो उनकी उम्र सिर्फ 21 साल की थी. अदिति की शादी भी ज्यादा नहीं चल सकी और दोनों ने 6 साल बाद तलाक ले लिया, अदिति का कहना हैं कि वो दोनों आज भी दोस्ती का रिश्ता निभाते हैं.