Jyotiraditya Scindia को पहली नजर में ही Priyadarshni Scindia से हो गया था प्यार, मां को भी थी बेहद पसंद, जानें कैसे हुई इनकी शादी
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर राजघराने से हैं. उनकी लाइफ से जुड़ी हर बात को जानने के लिए लोग उत्सुक रहते हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे हैं. बताया जाता है कि ज्योतिरादित्य पहली नजर में ही प्रियदर्शनी राजे को दिल दे बैठे थे. तो चलिए आज जानते हैं कैसे ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रियदर्शनी राजे ने अपने प्यार को शादी की मंजिल तक पहुंचाया.
प्रियदर्शनी को पहली बार देखते ही ज्योतिरादित्य सिंधिया उन पर फिदा हो गए थे. दोनों की पहली मुलाकात 1991 में एक दोस्त की पार्टी में हुई थी. तीन सालों तक इनकी मुलाकातों का सिलसिला चलता रहा. 12 दिसंबर 1994 को ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रियदर्शनी राजे शादी के बंधन में बंधे थे.
बताया जाता है कि प्रियदर्शनी जब सिर्फ 13 वर्ष की थी उस दौरान उनकी मुलाकात ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया से हुई थी. तभी ज्योतिरादित्य की मां ने राजकुमारी प्रियदर्शनी को अपनी बहू के रूप में चुन लिया था. प्रियदर्शनी की मां आशाराजे गायकवाड़ नेपाल के राजघराने से हैं. वहीं ज्योतिरादित्य की मां माधवीराजे भी नेपाल के ही शादी खानदान से ताल्लुक रखती थीं.
ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रियदर्शनी सिंधिया दोनों ही हाईली एजुकेटेड हैं. देहरादून के दून स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया. वहीं प्रियदर्शनी ने मुंबई के फोर्ट कॉन्वेंट स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा पूरी की और इसके बाद उन्होंने सोफिया कॉलेज फॉर वुमन से आगे की पढ़ाई पूरी की.
ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी सिंधिया को देश की सबसे खूबसूरत महिलाओं में गिना जाता है. 2012 में उन्हें देश की सबसे खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में शामिल किया गया था.
ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रियदर्शनी सिंधिया के दो बच्चे हैं. बेटा युवराज महाआर्यमन राजे और एक बेटी अनन्या राजे हैं.