Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 'जेठालाल' ही नहीं Munmun Dutta के शादीशुदा दोस्त भी हैं उन पर फिदा, बबीता जी ने किया था खुलासा
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में बबीता जी की भूमिका निभाकर घर-घर में पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता की अदाओं के दीवाने सिर्फ जेठालाल ही नहीं हैं बल्कि कई और लोग भी है. अब इस लिस्ट में मुनमुन दत्ता के कई और दोस्तों का नाम भी शामिल हो चुका है जो शादीशुदा हैं. ये हम नहीं कह रहे बल्कि मुनमुन दत्ता ने इसका खुद खुलासा किया था.
एक इंटरव्यू में मुनमुन दत्ता ने बेहद मजेदार खुलासा किया था. मुनमुन ने कहा था कि उनके कुछ मैरिड फ्रेंड्स को भी उन पर क्रश है. जेठालाल को बबीता जी पर क्रश है ये तो हर कोई जानता है लेकिन मुनमुन पर उनके दोस्तों का भी क्रश है ये नई बात है.
मुनमुन को दोस्तों से जो अटेंशन मिलता है उन्हें खूब पसंद आता है. इंटरव्यू में उन्होंने ये भी कबूल किया था. मुनमुन ने कहा था कि ज ऐसी कौन सी महिला होगी जिसे अटेंशन पसंद नहीं आतो हो. मेरे जो दोस्त मुझें कॉम्पलीमेंट्स देते हैं उनकी शादी हो चुकी है
मुनमुन ने कहा कि उन लोगों से मुझे किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं है. वो अच्छे से तारीफ करते हैं. वो लोग खुलकर बोलते हैं- क्रश है मुझे तुम पर और मुनमुन कहती हैं ठीक है.
मुनमुन दत्ता ने इस इंटरव्यू के दौरान एक स्टॉकर के बारे में भी बताया था. एक्ट्रेस ने कहा था कि पहले वो इस तरह के डरावनी घटनाओं का सामना कर चुकी हैं. उस दौरान उन्हें पुलिस की मदद लेनी पड़ी थी. इसलिए मुनमुन दत्ता को अपनी प्राइवेसी काफी पसंद है.
मुनमुन दत्ता के अफेयर की खबरें इन दिनों सुर्खियों में छाई रहती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस अपने को-एक्टर राज अनादकत को डेट कर रही हैं.
हालांकि सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इन दोनों कलाकारों ने महज अफवाह करार दिया है. लोगों के इन कयासों को मुनमुन ने शर्मिंदगी भरा बताया था.
अपने रिलेशनशिप की खबरों का खंडन करने के बाद मुनमुन दत्ता एक बार फिर राज के साथ नजर आई थीं.
मुनमुन दत्ता ने कुछ समय पहले ही ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीरें शेयर की थी. फोटो में एक्ट्रेस की फिटनेस को देखा जा सकता है.