Souten 38 Years: पहली फिल्म जो Mauritius में हुई थी शूट, Rajesh Khanna और Tina Munim की इस फिल्म ने करोड़ों में की थी कमाई
राजेश खन्ना, टीना मुनीम और पद्मिनी कोल्हापुरे स्टारर सौतन फिल्म की रिलीज को 38 साल पूरे हो गए हैं. 3 जून 1983 को रिलीज ये फिल्म सिल्वर जुबली हिट रही थी और राजेश खन्ना की फेवरेट फिल्म में से एक थी. (फोटो - सोशल मीडिया)
फिल्म में टीना मुनीम राजेश खन्ना की पत्नी के किरदार में नजर आई थीं उनका लीड रोल था. लेकिन टीना से पहले ये रोल दो और दिग्गज अभिनेत्रियों को ऑफर हुआ था. वो थीं ज़ीनत अमान और परवीन बाबी. (फोटो - सोशल मीडिया)
उस वक्त ज़ीनत अमान और परवीन बाबी टॉप की स्टार थीं लेकिन किन्हीं कारणों के चलते दोनों ने ही फिल्म में काम करने से मना कर दिया. आखिरकार ये रोल गया टीना मुनीम की झोली में और उन्होंने ये मौका हाथ से जाने नहीं दिया. (फोटो - सोशल मीडिया)
खास बात ये थी कि राजेश खन्ना के साथ टीना मुनीम की जोड़ी को काफी पसंद भी किया गया था. ये जोड़ी सुपरहिट रही और इसी कारण फिल्म में जबरदस्त कमाई की. सौतन फिल्म 1983 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शुमार है. फिल्म ने उस दौर में बॉक्स ऑफिस पर 7 करोड़ से ज्यादा कमाए थे. (फोटो - सोशल मीडिया)
उस दौर के 7 करोड़ आज के 100 करोड़ के बराबर हैं और इसी से फिल्म की सफलता का अंदाजा लगाया जा सकता है. फिल्म को 5 अलग अलग कैटेगरी में फिल्मफेयर नॉमिनेशन भी मिला था. (फोटो - सोशल मीडिया)
हालांकि सौतन कोई भी फिल्मफेयर अवार्ड तो नहीं जीत पाई लेकिन फिल्म ने दर्शकों के दिलों पर जो छाप छोड़ी वो अवार्ड से कही ज्यादा थी. फिल्म की कहानी तो जबरदस्त थी ही साथ ही फिल्म का गाना ‘शायद मेरी शादी का ख्याल’ आज भी लोगों की जुबां पर रहता है.(फोटो - सोशल मीडिया)