Super Dancer Chapter 4: परफॉर्मेंस देखकर खुश हुए 'हीरो नंबर 1' गोविंदा, कहा- मेरा स्टाइल मुझसे अच्छा इसके पहले कभी नहीं देखा
सुपर डांसर चैप्टर 4 में इस वीकेंड गोविंदा और नीलम की जोड़ी दिखेगी. सभी कंटेस्टेंट्स और उनके सुपर गुरु अपनी परफॉर्मेंस के दौरान इन सेलिब्रेटेड कलाकारों को ट्रिब्यूट देंगे.
कंटेस्टेंट पृथ्वी और उनके सुपर गुरु सुभ्रनील हर हफ्ते बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और एक बार फिर उन्होंने सभी जजों समेत गोविंदा और नीलम का खूब मनोरंजन किया
गोविंदा तो उनकी परफॉर्मेंस देखकर इतने खुश हुए कि उन्होंने तुरंत कह दिया, मेरा स्टाइल मुझसे अच्छा इसके पहले कभी नहीं देखा. इससे ज्यादा और किसी को क्या चाहिए?
गोविंदा ने आगे कहा, मुझे ऐसा लगता है डांसर वही है जो बिना बोले डांस करे. इस बेहतरीन परफॉर्मेंस की तारीफ में उनके पास शब्द कम पड़ गए थे. इस दौरान होस्ट और सभी के कहने पर गोविंदा और नीलम ने भी मंच पर आकर आपके आ जाने से गाने पर परफॉर्म किया.
नीलम भी इस परफॉर्मेंस को देखकर बेहद उत्साहित थीं. उन्होंने कहा, मैंने इस तरह का कंपोजीशन और कोरियोग्राफी नहीं देगी, जिस तरह आपने किया है. इसमें बहुत नयापन है! सच कहूं तो आपकी परफॉर्मेंस ने गोविंदा के साथ मेरी यादें ताजा कर दीं.
जहां शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने पृथ्वीराज और सुभ्रनील को सीढ़ी दी, वहीं अनुराग बासु ने कहा कि सुभ्रनील एक जीनियस कोरियोग्राफर हैं.
इस दौरान सभी इस सदाबहार गाने और उससे जुड़ी यादों के बारे में जाने के लिए बेहद उत्साहित थे. नीलम ने बताया, जब मैंने पहली बार यह गाना सुना था, तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह इतना हिट हो जाएगा. यह गाना मेरे करियर का सबसे बड़ा हिट गाना है. मैं सोच भी नहीं सकती थी कि 30 साल बाद भी लोग इस गाने को याद रखेंगे और इस पर डांस करना चाहेंगे. यह मेरे फेवरेट गानों में से एक है.
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने गोविंदा से जानना चाहा कि उस समय वो नीलम से किस तरह बात किया करते थे क्योंकि जब नीलम इंडस्ट्री में आई थी तो अपने करियर के शुरुआती दिनों में बड़ी मुश्किल से हिंदी बोल पाती थीं.
इस तमाम हंसी-मजाक के बीच नीलम ने शिल्पा के सवाल का जवाब देते हुए कहा, शुरुआती दिनों में जब हम शूटिंग कर रहे थे, तो मैं गोविंदा से इंग्लिश में बात करती थी और वो जवाब में बस 'यस यस यस, ओके ओके, नो नो नो' कहते थे. मैंने अपनी मां से बताया कि वो (गोविंदा) बहुत ही स्वीट हैं... वो भी मेरी बात से सहमत थीं. वो बहुत स्वीट थे.
इस एपिसोड का टेलिकास्ट इस वीकेंड शनिवार और रविवार रात 8 बजे होगा.