120 करोड़ की मालकिन, खूबसूरती में देती है ऐश्वर्या को टक्कर, 1 फिल्म का लेती हैं 5 करोड़
2006 में तमन्ना भाटिया ने तेलुगु फिल्म ‘श्री’ से साउथ इंडस्ट्री में कदम रखा. उसी साल उन्होंने तमिल फिल्म ‘केदी’ में भी काम किया और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. जल्दी ही वह साउथ सिनेमा की जाना-माना नाम बन गईं.
करियर के शुरुआती दिनों में उन्होंने छोटे मोटे रोल भी किए मगर आगे उनकी मेहनत, टैलेंट और आत्मविश्वास ने उन्हें सिर्फ साउथ ही नहीं, बल्कि पूरे देश में पहचान दिलाई.
तमन्ना ने ‘हंसी तो फंसी’ और ‘बाहुबली’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से दर्शकों के बीच अपनी खास पहचान बनाई है.
भले ही वह बॉलीवुड फिल्मों में कम नजर आती हैं. मगर वह साउथ सिनेमा की बड़ी स्टार हैं. फिल्म डायरेक्टर से लेकर एक्टर तक उनके साथ फिल्में करने को बेताब रहते हैं.
फिल्मों के अलावा तमन्ना का म्यूजिक इंडस्ट्री में काफी अहम है. अपने लुभावने डांस मूव्स के लिए मशहूर तमन्ना ने 'कावला, 'अचाचो','आज की रात', 'नशा', ' टाकी टाकी' और 'पिया के बाजार' जैसे आइटम सॉन्ग कर हमेशा चर्चे में रही हैं.
GQ की रिपोर्ट की मानें तो तमन्ना 120 करोड़ की मालकिन हैं. वह एक फिल्म के लिए 4-5 करोड़ वसूल करती हैं.
GQ की रिपोर्ट में बताया गया कि ब्लॉकबस्टर मूवी बाहुबली 2 के लिए उन्होंने 5 करोड़ फीस वसूल की थीं.
इसके साथ ही तमन्ना भाटिया एक ऐड प्रोमोशन के लिए 7-8 करोड़ रुपये लेती हैं.
रेड कार्पेट से लेकर कैजुअल आउटिंग तक, तमन्ना हर मौके पर स्टाइलिश और ट्रेंडी दिखती हैं. उनके कपड़े हमेशा फैशन ट्रेंड्स के हिसाब से होते हैं और उनका स्टाइल उनकी पर्सनालिटी को और भी निखार देता है..