काला जीरा कैसे घटाता है मोटापा और कोलेस्ट्रॉल, वैज्ञानिक शोध में खुलासा
कोई ऐसी चीज जो शरीर में एक सुपर फूड की तरह काम करेगा और लोगों को इन समस्याओं या बीमारियों से छुटकारा दिलाने में मदद करेगा. जिसमें सबसे अहम नाम निकलकर सामने आ रहा है जो है काला जीरा (Black Cumin). वैज्ञानिक यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि यह शरीर में चर्बी, कोलेस्ट्रॉल और मेटाबोलिज्म प्रक्रिया को कैसे प्रभावित करता है.
वैज्ञानिक शोधों में काला जीरा (Black Cumin) के सेवन से चर्बी और कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रण और कम करने में मदद की बात सामने आई है. Food Science and Nutrition नाम की पत्रिका में प्रकाशित शोध में जानवरों और इंसानों पर किए गए प्रयोग से यह पता चला कि काला जीरा (Black Cumin) के सेवन से शरीर में नई चर्बी बनने की प्रक्रिया में कमी आई.
शोध में यह पाया गया कि काला जीरा (Black Cumin) को डाइट में शामिल करने से कोलेस्ट्रॉल और खराब कोलेस्ट्रॉल दोनों ही का स्तर कम होता है, जिससे दिल से जुड़ी बीमारियों को कम करने और उनसे बचने में मदद मिलती है.
काला जीरा (Black Cumin) के सेवन से शरीर में कोलेस्ट्रॉल का स्तर सामान्य रहता है. यह वजन को घटाने में मदद करता है और शरीर में नई चर्बी बनने की रफ्तार को धीमा करता है.
काले जीरे के सेवन से शरीर के मेटाबोलिज्म पर कई रासायनिक तत्व मिलकर काम करते हैं. इनमें सबसे ज्यादा असरदार तत्व थाइमोक्विनोन माना जाता है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट और सूजन कम करने वाले गुण होते हैं.
शरीर में बढ़ते मोटापे की वजह से कई सारी बीमारियां होने का खतरा रहता है, जिसमें सबसे आम है सूजन. जब आपके शरीर में मोटापा लंबे समय तक रहता है तो सूजन जैसी समस्या बन जाती है. काले जीरे के ऐसे तत्व जो सूजन को कम करते हैं, वे लंबे समय में शरीर के मेटाबोलिज्म को संतुलित रखने में मदद करते हैं.
काला जीरा का असर आपको अपने शरीर में एक दिन में दिखाई नहीं देगा बल्कि इसे नियमित रूप से अपनी डेली डाइट में शामिल करना और सही जीवनशैली जरूरी होती है. अगर काले जीरे का नियमित सेवन किया जाए और साथ में पोषण अच्छा रखा जाए, तो यह कोलेस्ट्रॉल को सही स्तर पर रखने और मोटापा कम करने में मदद करता है.