कौन हैं अर्चना पूरन सिंह की होने वाली बहू? फिल्में छोड़ ससुराल वालों के साथ बनाती हैं व्लॉग
अर्चना पूरन सिंह के बेटे आर्यमन सेठी एक्ट्रेस योगिता बिहानी को डेट कर रहे हैं. कुछ समय पहले ही उन्होंने अपने रिलेशनशिप को पब्लिकली किया.
आर्यमन और योगिता दोनों ने इसी साल सगाई भी कर ली है और अब दोनों साथ में रहते है.
दोनों सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं, जहां अर्चना खुद कमेंट्स कर दोनों को कॉम्प्लीमेंट देती नजर आती है.
बता दें कि योगिता अक्सर अर्चना के यूट्यूब व्लॉग्स में दिखती हैं, जहां उनका परिवार और उनके बीच की प्यारी बॉन्डिंग नजर आती है, जिसे फैंस खूब पसंद करते हैं.
वहीं योगिता बिहानी कि बात करें तो वो एक एक्ट्रेस और मॉडल हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एकता कपूर के शो दिल ही तो है से की.
इसके बाद उन्होंने एके वर्सेस एके, विक्रम वेधा और द केरल स्टोरी जैसी फिल्मों में काम किया.
योगिता कई म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ चुकी हैं. साथ ही वो कई ब्रांड्स को भी प्रमोट कर चुकी हैं.