Rahul Gandhi: क्या कांग्रेस को ले डूबेंगे राहुल गांधी? BJP सांसद ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है.
समाचार एजेंसी आईएएनएस से योगेंद्र चंदोलिया बोले कि जब तक राहुल गांधी कांग्रेस के नेता रहेंगे, कांग्रेस और नीचे जाएगी.
बीजेपी सांसद के मुताबिक, मैंने 90 मिनट राहुल गांधी का भाषण सुना. उनकी स्पीच का पैराग्राफ भी नहीं बोला जा सकता.
योगेंद्र चंदोलिया ने कहा कि राहुल गांधी ने सदन का वक्त खराब किया. पीएम के अभिभाषण के दौरान वह नौटंकी कर रहे थे.
बीजेपी सांसद ने बताया, राहुल गांधी सीट से उठते, दरवाजे से बाहर जाते. लगता है, माइंडसेट ठीक करने की जरूरत है.
योगेंद्र चंदोलिया ने दावा किया कि राहुल गांधी को ज्ञान की जरूरत है. पीएम ने सही कहा कि बालक बुद्धि को सद्बुद्धि मिले.
राहुल गांधी पर योगेंद्र चंदोलिया बोले, उनकी हरकत पर सोचता हूं कि और सांसद कैसे झेलते होंगे, भगवान ही मालिक हैं.