UP Election 2022: गन्ना किसानों से SP-RLD गठबंधन ने किया बड़ा वादा, अखिलेश यादव बोले- सरकार बनते ही 15 दिनों में...
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आरएलडी नेता जयंंत चौधरी के साथ शनिवार को गाजियाबाद में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान दोनों नेताओं ने सरकार बनने पर गन्ना किसानों को लेकर बड़ा वादा किया और बीजेपी पर जमकर हमला बोला.
अखिलेश यादव और जयंत चौधरी ने एलान किया कि प्रदेश में सपा-आरएलडी गठबंधन की सरकार बनने के बाद 15 दिनों में किसानों का बकाया भुगतान किया जाएगा. इसके अलावा भी कई तरह की योजनाओं से किसानों का कायाकल्प किया जाएगा.
अखिलेश यादव बीजेपी पर हमलावर दिखे. उन्होंने बीजेपी के दागी नेताओं को टिकट देने वाले आरोपों को खारिज किया और कहा कि, बीजेपी ने ऐसे 82 लोगों को टिकट दिया है, जिन पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. आप हमारी लिस्ट देख लीजिए. एक दो गलती से आ गया होगा जिस पर गलत मामले दर्ज किए गए होंगे.
अखिलेश यादव ने कहा कि, सपा सरकार बनने पर समाजवादी कैंटीन, समाजवादी किराना स्टोर स्थापित किए जाएंगे. इस कैंटीन में 10 रुपये में थाली की व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा किराना स्टोर्स में गरीब श्रमिकों, राहगीरों, बेघरों को सस्ती दरों पर राशन और अन्य वस्तुएं मिल सकेंगी.
जयंत चौधरी ने कहा, यूपी चुनाव में फैसला मतदाताओं को करना है. एक तरफ वो सरकार है, जो किसानों को दबाना चाहती है. जहां कोई सुनवाई नहीं होती, जहां कोई वादा पूरा नहीं होता और दूसरी तरफ आरएलडी और सपा का है. हमें मुकाबला झूठ और नफरत फैलाने वाले लोगों से करना है.
अखिलेश ने कहा कि, गाजियाबाद के गाजीपुर बॉर्डर से लेकर पूर्वांचल के गाजीपुर तक भाजपा का सफाया होगा. हमारा गठबंधन ऐतिहासिक जीत दर्ज करने जा रहा है. मुझे उम्मीद है शहर के लोग भी अन्नदाता के पक्ष में वोट करेंगे.
सपा अध्यक्ष ने कहा, अगर कोई नेगेटिव पॉलिटिक्स कर रहा है, तो बीजेपी कर रही है. हम दोनों लोग नकारात्मक पॉलिटिक्स खत्म करना चाहते हैं. हम सब एक हैं और गंगा जमुनी तहजीब को आगे ले जाकर खुशहाली का रास्ता तय करना चाहते हैं. आज मुझे खुशी है इस बात की मेरे साथ जयंत चौधरी भी हैं. हम दोनों मिलकर किसानों की लड़ाई लड़ने का कार्य कर रहे हैं.
इससे पहले मुजफ्फरनगर में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में अखिलेश यादव और जयंत चौधरी ने प्रत्याशियों को जिताने की अपील की थी. इस वक्त दोनों नेता जोर शोर से प्रचार में जुटे हुए हैं.