UP Politicians Wives Hobby: किसी को घुड़सवारी तो किसी को सिंगिंंग है पसंद, कुछ ऐसे शौक रखती हैं यूपी के इन नेताओं की पत्नियां
यूपी विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. पहले चरण के लिए 10 फरवरी को वोट पड़ेंगे. यूपी चुनावों के माहौल मे आइए जानते हैं यूपी के कुछ नेताओं की पत्नियों के शौक. इसमें अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव से अनुराग भदौरिया की पत्नी अनुपमा तक के नाम शामिल हैं.
अनुराग भदौरिया समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता हैं. वह अकसर टीवी चैनलों पर अपनी पार्टी की बात रखते नजर आते हैं. अनुराग की पत्नी का नाम अनुपमा है. वह पेशे से पीसीएस अफसर हैं. अनुपमा को सिंगिंग का शौक है. उनके कई गाने सोशल मीडिया में वायरल भी हुए हैं.
तेज प्रताप यादव मैनपुरी से लोकसभा सांसद रहे हैं. वह रिश्ते में मुलायम सिंह यादव के पोते लगते हैं. तेजप्रताप की शादी लालू यादव की बेटी राजलक्ष्मी से हुई है.
तेजप्रताप की पत्नी राजलक्ष्मी को घुड़सवारी का शौक है. वह अक्सर घुड़सवारी करते हुए अपनी तस्वीरें ट्विटर पर शेयर भी करती हैं.
डिंपल यादव सपा की नेता और अखिलेश यादव की पत्नी हैं. डिंपल यादव ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज और फिल्में देखने का शौक है.
अमनमणि त्रिपाठी गोरखपुर की नौतनवा विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक हैं. अमनमणि की पत्नी का नाम ओशिन पांडे है. उन्हें बाइक राइडिंग का शौक है.