Punjab Election 2022: चुनाव से पहले गुरुद्वारा बाबा दीप सिंह शहीद में अरदास करने पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू, देखिए तस्वीरें
Punjab Election 2022: पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने आज अमृतसर ईस्ट विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने के बाद नवजोत सिंह ने अमृतसर के गुरुद्वारा बाबा दीप सिंह शहीद में माथा टेका. देखिए तस्वीरें.......
पंजाब चुनाव से पहले अपनी जीत औऱ पंजाब की खुशहाली के लिए नवजोत सिंह सिद्धू गुरुद्वारा बाबा दीप सिंह शहीद में माथा टेकने पहुंचे.
नवजोत सिंह सिद्धू ने अमृतसर ईस्ट विधानसभा सीट नामांकन भरा है. बता दें कि इसी सीट से वो विधायकी का चुनाव जीत चुके थे.
वहीं नामांकन के बाद सिद्धू ने बिक्रम सिंह मजीठिया को चुनौती देते हुए कहा कि अघल उनमें हिम्मत है तो मजीठा छोड़ दें और अमृतसर पूर्वी से चुनाव लड़ें.
सिद्धू ने ये भी कहा कि मैं लोकतंत्र को दंडतंत्र में नहीं बदलना चाहता. इस शहर का कांग्रेस में विश्वास था, है और रहेगा.