Prashant Kishor: चुनाव के बाद साइलेंट मोड में प्रशांत किशोर? कर दिया साफ- हमें काई रगड़ना मंजूर मगर...
एबीपी लाइव डेस्क | 12 Jun 2024 12:44 PM (IST)
1
एक्स (पहले टि्वटर) पर उनके हैंडल से एक जून, 2024 के बाद से कोई भी पोस्ट नहीं किया गया है.
2
हालांकि, जन सुराज के आधिकारिक अकाउंट से लगातार उनके फोटो और वीडियो शेयर किए जा रहे हैं.
3
बुधवार (12 जून, 2024) को जन सुराज के हैंडल से पीके के भाषण से जुड़ा वीडियो साझा किया गया.
4
जन सुराज को वह सामूहिक प्रयास बताते आए हैं, जो कि नई राजनीतिक व्यवस्था बनाने का जरिया है.
5
प्रशात किशोर ने यह भी साफ कर दिया कि अलायंस का हल न तो चुनाव के पहले है और न ही बाद में है.
6
पीके के मुताबिक, हम 245 सीटों पर लडे़ंगे. अगर नहीं जीत पाए तब पांच बरस काई रगड़ना मंजूर है.
7
चुनावी रणनीतिकार आगे बोले कि उन्होंने यह तय कर लिया है कि किसी के साथ भी गठबंधन नहीं करना है.
8
पीके ने दावा किया कि वे अर्श पर मरेंगे या फर्श पर लेकिन उनके सामने बीच में लटकने का उपाय नहीं है.