MP में प्री-मानसून के बीच मौसम की लुकाछिपी, कहीं आंधी-बारिश तो कहीं तेज धूप, जानें- IMD का ताजा अपडेट
मध्य प्रदेश में इन दिनों मौसम के दो रंग देखने को मिल रहे हैं. कुछ जिलों में हवा आंधी के साथ बारिश हो रही है, तो कई जिले अब भी गर्मी की तपिश में तप रहे हैं.
मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में हवा आंधी बारिश का अनुमान जताया है, जबकि कई जिलों में गर्म हवाएं चलने की संभावना बताई है. इधर अब भी प्रदेश के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार ही चल रहा है.
मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में प्री-मानसून का दौर जारी है. वेस्टर्न डिस्टरबेंस, साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से कई जिलों में हवा आंधी चलने के साथ ही बारिश हो रही है.
आज भी प्रदेश के छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में हवा आंधी बारिश का ऑरेंट अलर्ट जारी किया गया है, जबकि टीकमगढ़, निवाड़ी, सिंगरौली में गर्म हवाएं चलने का अनुमान जताया गया है.
प्री-मानसून की दस्तक के बाद भी प्रदेश के कई जिले में गर्मी की तपन से तप रहे हैं. यहां तापमान अब भी 40 डिग्री के पार चल रहा है. मंगलवार को प्रदेश का रीवा सबसे ज्यादा गर्म रहा, यहां पारा 44.6 डिग्री रिकार्ड किया गया.
जबकि सिंगरौली, सीधी, सतना, ग्वालियर, शहडोल, खजुराहो, शिवपुरी, जबलपुर और उमरिया में भी तापमान 40 डिग्री के पार ही दर्ज किया गया. प्रदेश के रीवा में अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा 44.6 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि दूसरे नंबर पर सिंगरौली रहा, जहां पारा 44.3, सीधी 44.0, सतना 43.3, ग्वालियर 42.8, शहडोल 42.4, खजुराहो 41.4, शिवपुरी 41.0, जबलपुर 40.7 और उमरिया में तापमान 40.6 डिग्री रिकार्ड किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार मानसून 15 जून तक आ जाता है, लेकिन इस बार एक-दिन की देरी से मानसून अपनी दस्तक देगा. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को मानसून महाराष्ट्र के कई हिस्सों में रहा. अब बंगाल की खाड़ी की और अरब सागर की ब्रांच थोड़ी कमजोर हो गई है. ऐसे में मध्य प्रदेश में मानसून आने में एक-दो दिन की देरी हो जाएगी.