Maharashtra: चुनाव के बाद शरद पवार को लगेगा झटका? NCP सांसद की अजित पवार से हुई बात, नजदीकी का बड़ा दावा
एबीपी लाइव डेस्क | 12 Jun 2024 10:13 AM (IST)
1
बीड से जीते उनके गुट वाली एनसीपी के नेता बजरंग सोनवणे ने डिप्टी-सीएम अजित पवार से फोन पर बात की है.
2
यह दावा मंगलवार (11 जून, 2024) को नेशनलिस्ट कांग्रेस (एनसीपी) के नेता ने एक्स पोस्ट के जरिए किया.
3
अजित पवार (निकनेम- दादा) के नजदीकी अमोल मितकारी ने बताया, बीड के बप्पा ने दादा को फोन किया है.
4
बजरंग सोनवणे को समर्थक प्यार से बजरंग बप्पा भी कहते हैं. हालांकि, उन्होंने दावे का सिरे से खंडन किया है.
5
बजरंग सोनवणे ने कहा कि वे आखिरी सांस तक एनसीपी के शरद पवार (फिलहाल 83 साल उम्र) के साथ रहेंगे.
6
आम चुनाव में बजरंग सोनवणे ने बीड से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार पंकजा मुंडे को हराया था.
7
बारामती में जन्मे शरद पवार चार बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे हैं. वह इसके अलावा में केंद्र में मंत्री पद भी संभाल चुके हैं.