Lok Saba Election Result 2024: मायावती ने सीएम योगी को नतीजों के बाद कह दी ये बात, तो वहीं अरूण गोविल मंत्री बनने को लेकर दिया बयान
बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की बधाई दी और उनके दीर्घायु जीवन के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.
उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता योगी आदित्यनाथ को आज उनके जन्म दिन पर हार्दिक बधाई एवं दीर्घायु जीवन की शुभकामनायें.
बसपा के लिए इस बार के चुनाव नतीजे बेहद निराशाजनक रहे हैं। उन्हें एक भी लोकसभा सीट पर जीत नहीं प्राप्त हुई है.
यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से इस बार भाजपा ने 33, सपा ने 37, कांग्रेस ने 6, रालोद ने 2, आजाद समाज पार्टी ने 1 और अपना दल (एस) ने एक सीट पर जीत दर्ज की है.
वहीं मेरठ से चुनाव जीतने वाले अरुण गोविल ने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी मिली है. उसका मैं निर्वहन कुरुंगा.
अरुण गोविल ने कहा कि स्थानीय मुद्दे जो हैं और प्राथमिक जरुरतों को पूरा करने का पूरा प्रयास किया जाएगा और साथ स्वर्ण नगरी बनाने की भी कोशिश होगी.
मंत्री बनने को लेकर गोविल ने कहा कि अभी तक मैनें ऐसी इच्छा जाहिर नहीं की है और मुझे कोई मंत्रालय दिया जाता है तो भी मना नहीं करूंगा.
अरुण गोविल को कुल 5 लाख 46 हजार 469 वोट मिले. सीट पर समाजवादी पार्टी की सुनीता वर्मा दूसरे नंबर पर रहीं. उनको 5 लाख 35 हजार 884 वोट मिले.