Lok Sabha Election Results 2024: सातवें नंबर की पार्टी बनकर भी नीतीश कुमार और JDU नरेंद्र मोदी-BJP के 'नजदीक', अब इन मंत्रालयों पर है निगाह
जेडी(यू) को लोकसभा की 543 में से कुल 12 सीटें हासिल हुईं. ये सभी सीटें उसने 40 सीटों बिहार में जीती हैं, जहां बीजेपी को भी इतनी ही सीटें मिलीं.
बिहार में बीजेपी के बराबर सीटें जीतने वाली नीतीश कुमार की पार्टी की निगाहें अब केंद्र के उन मंत्रालयों पर हैं, जहां वे अपने सांसद देखना चाहती है.
सूत्रों के हवाले से अंग्रेजी अखबार 'दि इंडियन एक्सप्रेस' ने कहा कि जेडी(यू) की नजरें रेल मंत्रालय, ग्रामीण विकास मंत्रालय और जल शक्ति मंत्रालय पर हैं.
न्यूज पेपर की रिपोर्ट में यह भी जानकारी दी गई कि जेडी(यू) की चॉइस परिवहन मंत्रालय और कृषि मंत्रालय भी हो सकते हैं. वे इनकी भी मांग कर सकती है.
जेडी(यू) के नेता की ओर से उन अटकलों को भी सिरे से खारिज कर दिया गया, जिनमें कहा जा रहा था कि राज्य में निकट भविष्य में सत्ता परिवर्तन हो सकता है.
जेडी(यू) नेता के मुताबिक, हम अपने सांसदों के पास ऐसे मंत्रालय चाहते हैं, जो राज्य के विकास में मदद कर सकें. बिहार के लिहाज से जल शक्ति मंत्रालय अहम है क्योंकि यहां जल संकट के साथ घटते जल स्तर और बाढ़ की चुनौतियां भी हैं.
नीतीश कुमार की पार्टी के नेता ने आगे तर्क दिया कि ग्रामीण विकास मंत्रालय गांवों के बुनियादी ढांचे-अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में मदद कर सकता है और रेलवे मिलना निश्चित रूप से बिहार के लिए गर्व की बात होगी.
इतना ही नहीं, जेडी(यू) नेताओं का कहना है कि जब एनडीए अगले साल बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ेगा तो वे चाहते हैं कि नीतीश कुमार ही नेतृत्व करें.