Lok Sabha Election Result: कांग्रेस या AAP? दिल्ली में सीटों और वोट शेयर के मामले में कौन बना BJP के बाद 'बाप', चुनावी डाटा से समझिए
लोकसभा चुनाव में जहां एक तरफ एनडीए ने जीत दर्ज कर तीसरी बार मोदी सरकार बनवा दी है तो वहीं दिल्ली में 7 में से 7 सीट भाजपा के खेमे में गई है.
दिल्ली में आम आदमी पार्टी यानी कि अरविंद केजरीवाल की सरकार होने के बावजूद भी 7 में से 7 सीटें भारतीय जनता पार्टी की खेमे में गई है. अब देखना यह है कि भाजपा के बाद सबसे ज्यादा वोट मिलने वाली कौन सी पार्टी है. कांग्रेस या आप चलिए समझते हैं…
चांदनी चौक लोक सभा सीट की बात करें तो जीत यहां पर भारतीय जनता पार्टी के कैंडिडेट प्रवीण खंडेलवाल की हुई है. तो वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस के जयप्रकाश अग्रवाल रहे. पूर्वी दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा ने भारतीय जनता पार्टी को जीत दिलाई. यहां पर दूसरे नंबर की पार्टी रही आम आदमी पार्टी, जिसके प्रत्याशी कुलदीप कुमार मोनू रहे.
उत्तरी दिल्ली की बात करें तो सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज ने भारतीय जनता पार्टी को जीत दिलाई तो वहीं दूसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी के सोमनाथ भारती. उत्तर पूर्वी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी से उम्मीदवार मनोज तिवारी ने 8 लाख के ऊपर वोटो से जीत दर्ज की तो वहीं दूसरे नंबर पर कन्हैया कुमार रहे.
वही साउथ दिल्ली की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी के रामवीर सिंह विधूड़ी ने जीत दर्ज करी तो वहीं दूसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी के सही राम रहे. पश्चिमी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी की कमलजीत शेरावत ने जीत दर्ज करी तो वहीं दूसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी के महाबल मिश्रा रहे.
कुल मिलाकर दिल्ली में लोकसभा चुनावों में भाजपा के बाद आम आदमी पार्टी एक बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर सामने आई.