Anupriya Patel News: अपना दल-बीजेपी में सब नहीं है ऑल इज वेल? 5 मुद्दों पर अनुप्रिया पटेल ने दिए संकेत- हो हल!
अपना दल (सोनेलाल) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल भले ही बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री हों मगर उनके कुछ बयान बीजेपी को असहज कर सकते हैं.
यूपी में अन्य पिछड़ा वर्ग के बीच तेज तर्रार छवि वाली अनुप्रिया पटेल के हाल-फिलहाल की टिप्पणियां न सिर्फ यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ बल्कि समूची बीजेपी को चुभ सकते हैं.
दरअसल, अनुप्रिया पटेल ने वे मुद्दे उठाए हैं जो सीधे तौर पर बीजेपी की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा देते हैं. इनमें ओबीसी आरक्षण और शिक्षक भर्ती का मुद्दा शामिल है.
अपना दल ने बीजेपी के साथ आम चुनाव लड़ा था, लेकिन दोनों का प्रदर्शन खराब रहा. अनुप्रिया पटेल के नेतृत्व वाला दल 80 लोकसभा सीटों वाले यूपी में सिर्फ एक ही जीत पाया.
ऐसे में अनुप्रिया ने न सिर्फ ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर यूपी सरकार को खत लिखा बल्कि एक इंटरव्यू में यह भी कहा कि तीसरे चरण (आम चुनाव) के बाद गड़बड़ी के संकेत मिले.
अनुप्रिया पटेल के अनुसार, संविधान बदलने वाले नैरेटिव (विपक्ष ने जो बीजेपी के खिलाफ फैलाया) से चुनाव में एनडीए को नुकसान हुआ है, जबकि इलेक्शन भी बहुत लंबा खिंचा.
अपना दल की चीफ ने इसके अलावा बिना नाम लिए उन नेताओं को भी घेरा जिन्होंने कहा था कि अगर एनडीए की 400 सीटें आती हैं तो सरकार आगे फलां-फलां कदम उठाएगी.
अनुप्रिया पटेल ने इसके अलावा शिक्षक भर्ती का मुद्दा भी बड़ी ही बेबाकी से उठाया. उन्होंने यह तक दावा किया कि उनके दल के अलावा किसी और ने इस मुद्दे पर खुलकर बात नहीं की.