Mirzapur Season 3 में मजेदार शायरी से लूट ली महफिल, आखिर कौन हैं ‘कविराज’ रहीम?
निधि पाल | 10 Jul 2024 11:54 AM (IST)
1
मिर्जापुर सीजन में एक शख्स ऐसा दिखाया गया है, जिसे बहुत मशहूर कवि बनना है. वह काव्य आयोजनों में जाता है और एक से बढ़कर एक कविताएं पढ़ता है.
2
रहीम का शायरी पढ़ना के अंदाज इतना मजेदार है कि सबको पसंद आता है और उसे दिल का काफी सच्चा भी दिखाया गया है.
3
रहीम अपनी शायरी में ऐसी-ऐसी गालियों का इस्तेमाल करते हैं जिसे सुनने के बाद लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं.
4
कविराज रहीम का किरदार निभाने वाले अभिनेता का नाम पल्लव सिंह है. इन्होंने मिर्जापुर से पहले कई वेब सीरीज में काम किया है.
5
मिर्जापुर सीजन 3 से पहले वह माई और ताज: डिवाइडेड बाय ब्लड में काम किया है.
6
पल्लव ने इंजीनियरिंग की है. उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली है.
7
पल्लव एक्टर के साथ-साथ राइटर भी हैं. उन्होंने कई नाटक के लिए भी लिखा है.