पीएम सूर्य घर योजना को लेकर मन में हैं सवाल? इस नंबर पर मिलेंगे जवाब
कई योजनाएं खास तौर पर बुजुर्गों के लिए होती है. कई महिलाओं के लिए होती हैं. तो कई अन्य लोगों के लिए चलाई जाती है.
गर्मियों के मौसम में जब लोग बिजली के उपकरणों का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं तब काफी बिल आता है. इसी को देखते हुए अब सरकार ने भारत के नागरिकों के लिए पीएम सूर्य घर योजना का ऐलान किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 फरवरी 2024 को इस योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत भारत के नागरिकों को घरों की छतों पर सोलर पैनल लगवाने के लिए सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाएगी.
सोलर पैनल लगवाने में जो भी लागत होगी सरकार द्वारा उसका 40% हिस्सा कवर किया जाएगा. योजना में आवेदन देने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://www.pmsuryaghar.gov.in/ पर जाना होगा.
अगर किसी को योजना से जुड़ी किसी प्रकार की समस्या आ रही है. या फिर योजना को लेकर मन में कोई सवाल है. तो उसके लिए सरकार ने टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है.
पीएम सूर्य घर योजना से जुड़े किसी प्रकार के सवाल के जवाब के लिए 1800-180-3333 टोल फ्री नंबर पर कॉल किया जा सकता है. यह मिनिस्ट्री आफ न्यू एंड रेनवाल एनर्जी का टोल फ्री नंबर है. यहां आपकी उचित जवाब दिया जाएगा.