Nalanda University: कभी नालंदा यूनिवर्सिटी में विदेशी स्टूडेंट्स का लगता था तांता ! लाइब्रेरी साक्षात किताबों की दुनिया जैसी
एबीपी लाइव | 19 Jun 2024 01:07 PM (IST)
1
नालंदा विश्वविद्यालय अध्यात्म और ध्यान के लिए भी जाना जाता था. ये विश्वविद्यालय करीब 800 वर्ष तक अस्तित्व में रहा था.
2
उस वक्त नालंदा विश्वविद्यालय में 300 से ज्यादा कक्षाएं हुआ करती थीं. जहां हजारों की तादाद में छात्र शिक्षा ग्रहण करते थे.
3
रिपोर्ट्स के अनुसार उस वक्त नालंदा विश्वविद्यालय में 10 हजार विद्यार्थी और 2 हजार शिक्षक हुआ करते थे.
4
नालंदा विश्वविद्यालय की नौ मंजिला 'धर्म गूंज' लाइब्रेरी थी जिसके तीन भाग थे 'रत्नरंजक', 'रत्नोदधि' और 'रत्नसागर'. छात्र लिटरेचर, एस्ट्रोनॉमी, मेडिसिन समेत कई विषयों की किताबों से पढ़ते थे.
5
1199 में, एक क्रूर आक्रमणकारी, बख्तियार खिलजी ने विश्वविद्यालय में आग लगा दी. आग इतनी भयंकर थी कि यह महीनों तक जलती रही और विश्वविद्यालय को पूरी तरह से नष्ट कर दिया.