पहले गुलाब, फिर गमछा और बाद में गिफ्ट...PM मोदी के आते ही नतमस्तक हुए CM योगी, हार के बाद पहली मुलाकात
काशी पहुंचते ही नरेंद्र मोदी का यूपी सीएम ने स्वागत किया. योगी आदित्यनाथ ने पीएम को इस दौरान गुलाब भेंट किया.
लाल रंग का गुलाब का फूल पीएम नरेंद्र मोदी को देने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ उन्हें आगे हाथ जोड़कर खड़े हुए.
बाद में किसान सम्मान सम्मेलन के दौरान बीजेपी के दोनों दिग्गजों ने मंच भी साझा (इलेक्शन के बाद पहली बार) किया.
पीएम नरेंद्र मोदी जैसे ही मंच पर आए, वैसे ही सीएम योगी आदित्यनाथ उनके सामने सिर झुकाकर विनम्रता से खड़े हो गए.
योगी आदित्यनाथ ने आगे सम्मान में पीएम नरेंद्र मोदी को पीले रंग का पटका (गमछा) पहनाया और फिर प्रणाम किया.
बाद में यूपी सीएम ने तोहफे के रूप में एक किसान की आकृति वाला मुमेंटो भी पीएम नरेंद्र मोदी को भेंट के तौर पर दिया.
पीएम मोदी और सीएम योगी की यह भेंट यूपी में लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को तगड़ा झटका लगने के बाद हुई है.