मोबाइल में उलझे नन्हे बच्चे, पढ़ाई से दूर होते छात्र; कैसे दिखाएं सही दिशा?
आज के समय में बच्चों के लिए मोबाइल का सही इस्तेमाल बहुत जरूरी है. माता-पिता को चाहिए कि बच्चों के मोबाइल देखने का समय तय करें. पढ़ाई के समय मोबाइल दूर रखें और दिन में सीमित समय के लिए ही मोबाइल दें, ताकि बच्चा पढ़ाई पर फोकस कर सके.
बच्चों को पढ़ाई से जोड़ने के लिए पढ़ाई को रोचक बनाना जरूरी है. रंगीन किताबें, चार्ट, कहानी और खेल-खेल में पढ़ाई कराने से बच्चों की रुचि बढ़ती है और वे मोबाइल से खुद-ब-खुद दूर होने लगते हैं.
माता-पिता अगर खुद हर समय मोबाइल में लगे रहते हैं, तो बच्चे भी वही सीखते हैं. इसलिए जरूरी है कि अभिभावक खुद उदाहरण बनें.घर में कुछ समय ऐसा रखें जब कोई भी मोबाइल का इस्तेमाल न करे और परिवार आपस में समय बिताए.
बच्चों को बार-बार डांटना उनकी रुचि और आत्मविश्वास को कम कर सकता है. इसके बजाय अगर उनकी छोटी-छोटी कोशिशों की तारीफ की जाए और उन्हें प्रोत्साहित किया जाए, तो बच्चे पढ़ाई में ज्यादा मन लगाने लगते हैं.
मोबाइल से दूरी बनाने के लिए बच्चों को दूसरे विकल्प देना जरूरी है. आउटडोर खेल, ड्राइंग, पेंटिंग, डांस या म्यूजिक जैसी गतिविधियां बच्चों को व्यस्त रखती हैं और उनका ध्यान मोबाइल से हटाकर रचनात्मक कामों में लगाती हैं.
बच्चों की पढ़ाई में सुधार के लिए टीचर और माता-पिता का आपसी तालमेल बहुत जरूरी है. नियमित बातचीत, बच्चे की प्रगति पर नजर और सकारात्मक मार्गदर्शन से बच्चे धीरे-धीरे मोबाइल की आदत से बाहर आकर पढ़ाई की ओर बढ़ते हैं.