Shivratri-Pradosh Vrat 2026: मासिक शिवरात्रि और प्रदोष व्रत का संयोग, आज ये 4 नियम टूटे तो होगा अनर्थ
16 जनवरी 2026 का दिन धार्मिक दृष्टि और खासकर शिव पूजन के लिए बहुत ही शुभ है. क्योंकि एक ही तिथि पर शिवजी को समर्पित दो व्रत पड़ रहे हैं. आज मासिक शिवरात्रि के साथ शुक्र प्रदोष व्रत भी है.
पंचांग के अनुसार, आज 16 जनवरी को माघ कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि और चतुर्दशी तिथि का संयोग रहेगा, जिस कारण मासिक शिवरात्रि और प्रदोष व्रत दोनों व्रत रखें जाएंगे. लेकिन शिवजी की कृपा पाने के लिए आज भक्तों को भूलकर भी कोई गलती नहीं करनी चाहिए. इसलिए इन नियमों का पालन जरूर करें.
मासिक शिवरात्रि और प्रदोष व्रत में शिवजी की पूजा की जाएगी. कई लोग शिवलिंग की पूरी परिक्रमा करते हैं, जोकि शास्त्रों के अनुसार सही नहीं माना जाता है. इसलिए आज के दिन यह गलती न करें, वरना शिव जी नाराज हो सकते हैं. इसलिए शिवलिंग की हमेशा आधी परिक्रमा ही करनी चाहिए.
मासिक शिवरात्रि और प्रदोष व्रत का दिन बहुत ही शुभ माना जाता है. आज के दिन भूलकर भी काले रंग के वस्त्र पहनकर पूजा-पाठ न करें. काले कपड़ों को नकारात्मकता और दुख से जोड़ा जाता है.
आज के पावन दिन पर मांस-मदिरा से पूरी तरह दूरी बनाएं. व्रत नियमों का पूर्ण रूप से पालन करें और लहसुन-प्याज का सेवन भी न करें. साथ ही ब्रह्मचर्य का पालन करें.
मासिक शिवरात्रि और प्रदोष व्रत का दिन शिवजी को समर्पित है. इस दिन दान करना बहुत शुभ होता है. लेकिन भूलकर भी नुकीली चीजें, टूटी-फूटी चीजें, बासी या जूठा भोजन, काले रंग की चीजें और तामसिक वस्तुओं का दान न करें.