साइंटिस्ट और इंजीनियर के पद पर यहां हो रही भर्ती, 2 लाख से ज्यादा है सैलरी
Vikram Sarabhai Space Centre Jobs 2023: इसरो से जुड़ना चाहते हैं तो आपके लिए शानदार खबर है. VSSC ने एक भर्ती अधिसूचना जारी कर साइंटिस्ट व इंजीनियर के पद पर भर्ती निकाली है. इन पद के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक साइट vssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 21 जुलाई है.
वैकेंसी डिटेल्स: इस अभियान के जरिए कुल 61 पद भरे जाएंगे. जिनमें साइंटिस्ट व इंजीनियर के पद शामिल हैं.
योग्यता: आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित क्षेत्र में बीई / बीटेक/एमई/एमटेक /पीएचडी डिग्री एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं होनी चाहिए.
उम्र सीमा: इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र पदानुसार 28/30/35 वर्ष निर्धारित की गई है. हालांकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया: चयन के लिए पदानुसार शॉर्टलिस्टिंग प्रक्रिया / लिखित परीक्षा / साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा.
सैलरी: इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को पदानुसार रुपये 56,100 से लेकर रुपये 2,08,700 प्रतिमाह तक का वेतन दिया जाएगा.
आवेदन शुल्क: इस अभियान के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को 750 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा.