हाई कोर्ट में निकली वैकेंसी के लिए ये अभ्यर्थी करें आवेदन, 35 हजार मिलेगी सैलरी
High Court Recruitment 2023: आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार 26 लॉ क्लर्क के पद पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर डिटेल्स चेक कर सकते हैं. इस अभियान के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 जुलाई तय की गई है.
रिक्ति विवरण: इस अभियान के जरिए कुल 26 लॉ क्लर्क के पद पर भर्ती की जाएगी. ये अभियान अनुबंध के आधार पर होगा.
पात्रता: आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को इंटरमीडिएट के बाद पांच वर्षीय लॉ कोर्स (नियमित) या तीन वर्षीय लॉ डिग्री पास होना चाहिए.
आयु सीमा: अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की आयु 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
सैलरी: इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 35,000 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा.
यहां भेजें आवेदन पत्र: आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन पत्र को जरूरी दस्तावेजों के साथ रजिस्ट्रार (भर्ती), आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय, अमरावती, नेलापाडु, गुंटूर जिला, आंध्र प्रदेश - 522238 के पते पर भेजना होगा.