AAI करेगा इतने पद पर भर्ती, इस उम्र तक के अभ्यर्थी कर सकते हैं अप्लाई
AAI Jobs: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कई पद पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट aai.aero पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए आवेदन प्रोसेस चल रही है. भर्ती के लिए उम्मीदवार 26 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं.
वैकेंसी डिटेल्स: इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 119 पद भरे जाएंगे. जिनमें जूनियर असिस्टेंट (फायर सर्विस) के 73 पद, जूनियर असिस्टेंट (ऑफिस) के 2 पद, सीनियर असिस्टेंट (इलेक्ट्रॉनिक्स) के 25 पद और सीनियर असिस्टेंट (अकाउंट्स) के 19 पद शामिल हैं.
योग्यता: भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पद के अनुसार 10वीं/ 12वीं/ संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा/ ड्राइविंग लाइसेंस/ स्नातक पास होना चाहिए.
उम्र सीमा: आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 साल और अधिकतम 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क: अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को 1 हजार रुपये का शुल्क अदा करना होगा.
आखिरी तारीख: भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 26 जनवरी से पहले आवेदन कर सकते हैं.